bageshwar dham sarkar Padyatra

Letest Post

कैंसर अस्पताल

 23 फरवरी 2025 (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निमंत्रण पर बागेश्वर धाम मेडिकल और साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखी। इस अस्पताल का उद्देश्य वंचित वर्ग के कैंसर मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना है। यह अस्पताल अत्याधुनिक कीमोथेरेपी और कैंसर उपचार सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

Maa Lakshmi Mantra: कभी नहीं होगी पैसों की कमी

मां लक्ष्मी को भगवान विष्णु की पत्नी और संपत्ति, सौंदर्य, शांति और समृद्धि की देवी माना जाता है। उनके नाम “लक्ष्मी” का अर्थ है ‘लक्ष्य’ या ‘लक्ष्य को पाने वाली’, जो हमें जीवन में समृद्धि और सफलता की ओर प्रेरित करती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुईं और उन्होंने भगवान विष्णु को पति के रूप में चुना। मां लक्ष्मी की पूजा से जीवन में सुख, शांति और संपन्नता आती है।

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2025

बागेश्वर धाम टोकन कैसे प्राप्त करे ? बागेश्वर धाम टोकन कब मिलेगा 2025, टोकन कैसे मिलेगा ? आज हम बागेश्वर धाम टोकन के बारे में बात करने वाले हैं बागेश्वर धाम टोकन अर्जी लगाने के लिए , महाराज से मिलने का एक जरिया हैं , बागेश्वर टोकन कब और कैसे मिलते हैं आइये जानते हैं.

बागेश्वर धाम टोकन एक महाराज से मिलने का जरिया है, जो मूलतः महाराज से मिलने के लिए भीड़ को काबू करने के लिए बागेश्वर धाम टोकन वितरण व्यवस्था को बनाया गया है, बागेश्वर धाम टोकन हर 2 से 3 महीने के अंतराल में वितरित किए जाते हैं, अभी हाल ही में 22 दिसंबर 2024 को बागेश्वर धाम टोकन वितरित किए जाएंगे.

बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेगा 2024

हनुमान चालिसा - बागेश्वर धाम

आप हनुमान चालिसा को मंगलवार, शनिवार और हर रोज यहां पढ़ सकते है, हनुमान चालीसा में लिखा है जो हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है उस पर बागेश्वर धाम हनुमान जी के साथ ही साथ रामजी और भगवान शिव पार्वती की भी कृपा रहती है। और जिस पर रामजी की कृपा हो जाती है उस पर तो सभी की कृपा होती है, इसलिए ही तो कहते हैं कि, जा पर कृपा राम की होई, ता पर कृपा करहिं सब कोई। तो हनुमानजी के साथ रामजी की कृपा पाने के लिए हर दिन खास तौर पर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।

Last edited on August 25, 2025

गुरुदेव के बारे में

सरस राष्ट्रीय कथा व्यास

श्री बालाजी महाराज के अनन्य भक्त एवं संन्यासी बाबा के कृपा पात्र और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से होने वाली कथा का मुख्य उद्देश्य है, दुनियाभर में सनातन परंपरा का प्रचार-प्रसार करना एवं समग्र लोकाचार, सार्वभौमिक शांति, सत्य, प्रेम और करुणा का संदेश फैलाना है…

पूज्य गुरुदेव की सेवाएं

टोकन वितरण

बागेश्वर धाम के दरबार में लगने वाली अर्जी, पूज्य गुरुदेव से मिलना, उनसे परामर्श और मार्गदर्शन लेना बिल्कुल निःशुल्क है।

आगामी कार्यक्रम

मंगलवार दरबार

बालाजी महाराज की कृपा से बागेश्वर बालाजी महाराज की पेशी के लिए जिन भक्तों की अर्जी लगती है, उन्हें हर मंगलवार को बालाजी महाराज के दरबार में पेशी लगानी होती है और महाआरती में शामिल होकर अपनी पेशी पूरी करनी होती है। इस दिन ही धाम में प्रेत दरबार भी लगाया जाता है।

bageshwardham
आइए आप भी पूज्य महाराजश्री के संकल्पों को पूरा करने में उनके सहभागी बनें और ताकि मानवता जीवित रहें और सनातन धर्म की जय जयकार होती रहे।

Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित “बागेश्वर धाम”, जो स्वंयभू हनुमान जी की दिव्यता के लिए देश – विदेश में प्रसिद्ध है। कई तपस्वियों की दिव्य भूमि है बागेश्वर धाम, जहां लोगों को बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद दर्शन मात्र से ही मिल जाते हैं। यहां बालाजी महाराज एक अर्जी के माध्यम से सुनते हैं आपकी समस्या और धाम के पीठाधीश्वर पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज, जिसे दुनिया बागेश्वर धाम सरकार के नाम से संबोधित करती है, के माध्यम से समाधान करवाते हैं।

धाम या फिर धाम में लगने वाले पूज्य गुरुदेव के दिव्य दरबार के बारे में जानकारी या फिर बागेश्वर धाम सरकार के आगामी कार्यक्रम की जानकारी हासिल करने के लिए धाम के कॉन्टेक्ट नंबर पर बात करके भी हासिल कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा बागेश्वर धाम में टोकन?

बंधुओं, बागेश्वर धाम में टोकन समय समय पर वितरित किए जाते हैं। इसके लिए आपको बागेश्वर धाम कमेटी से संपर्क करना होगा। इसके लिए एक तिथि निर्धारित  की जाती है और तिथि से पहले बागेश्वर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि इस तारीख को टोकन डाले जाएंगे। इसके लिए परिसर में एक पेटी रखी होती है, जिसमें आपको अपना नाम, पिता का नाम ,अपने गांव, जिला, राज्य का नाम पिन कोट के साथ लिखना होता है और साथ ही अपना मोबाइल नंबर लिखकर डालना होता है। टोकन डालने के बाद जिस व्यक्ति का नंबर लगता है उस व्यक्ति से बागेश्वर धाम कमेटी मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करती है और उसे टोकन दे दिया जाता है। इस टोकन में आपको एक तारीख मिलती है औऱ उस दिन ही बागेश्वर बालाजी महाराज के दरबार में आपको हाज़री लगानी होती है।

bageshardham

बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा ?

बागेश्वर धाम टोकन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टोकन वितरण व्यवस्था को समझना होगा

  • सबसे पहले बागेश्वर धाम समिति एक date निर्धारित करती हैं, जिस दिन टोकन डाले जाएगे
  • बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम पर ही डाले जाते हैं, इसलिए धाम पर जाना जरुरी हैं
  • उसके बाद टोकन प्राप्त करने के लिए एक पर्ची पर या कागज के टुकड़े अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर लिखना होता है, और बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में डालना होता है
  • टोकन डालने के बाद लॉटरी सिस्टम से बागेश्वर धाम टोकन बॉक्स में से एक-एक पर्ची को निकाला जाता है, और जिन्हें टोकन प्राप्त होता है, उन्हें बागेश्वर धाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट या फिर फोन कॉल से सूचित करती है

इसी तरीके से बागेश्वर धाम टोकन वितरित किये जाते हैं , अभी 2023 में 22 दिसंबर को बागेश्वर धाम टोकन डाले जाएंगे, सुबह 6 बजे से 12 बजे तक

बागेश्वर धाम टोकन अर्जी 2025

दोस्तों आए दिन बहुत से लोग बागेश्वर धाम टोकन कब मिलेगा या फिर बागेश्वर धाम टोकन कैसे मिलेगा के बारे में पूछते रहते हैं, चलिए आज जानते हैं कि बागेश्वर हम टोकन कब और कैसे मिलेगा, बागेश्वर धाम टोकन बागेश्वर धाम सरकार द्वारा वितरित किया जाने वाला एक नंबर है, जिसके जरिए आप बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपनी अर्जी लगवा सकते हैं या मिल सकते हैं.

बागेश्वर धाम टोकन कितने रूपए का मिलेगा ?

दोस्तों बागेश्वर धाम टोकन बिलकुल नि:शुल्क हैं , टोकन लेने के लिए पैसा नहीं लगता हैं , अगर कोई आपसे पैसा मागता है तो मत दो , बागेश्वर धाम महाराज के अनुसार अगर कोई आपसे धोका करता हैं , तो उसके जिम्मेदार आप को बागेश्वर धाम समिति नहीं , टोकन नि : शुल्क हैं .

बागेश्वर धाम टोकन घर बैठे ऑनलाइन मिलेगा या नहीं ?

दोस्तों बहुत से जानना चाहते हैं , की बागेश्वर धाम टोकन ऑनलाइन मिलेगा या न नहीं घर बैठे दोस्तों बागेश्वर धाम टोकन बुकिंग के लिए बागेश्वर धाम में अभी कोई ऑनलाइन बुकिंग सुबिधा नहीं हैं , बागेश्वर धाम टोकन केवल और केवल धाम पर मिलते हैं, इस लिए बागेश्वर धाम टोकन ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकता हैं .

बागेश्वर धाम में नंबर कितने दिनों बाद आता हैं ?

दोस्तों टोकन मिलने के बाद बहुत से लोगो का सवाल होता हैं की हमारा नंबर कितने दिनों बाद आएगा , दोस्तों बागेश्वर धाम में टोकन 2 से 3 माह के वितरित किये जाते हैं , इसलिए आपका नंबर 2 सर 3 माह के अन्दर अ जाएगा धैर्य बनाए रखे .

संपर्क करें

बागेश्वर धाम

ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर

मध्य प्रदेश, पिन – 471105 

Bageshwar Dham New Contact No – 7055005553 / 7055005554

Email: noreply@bageshwardhamji.net

 

बागेश्वर धाम सरकार के आगामी कार्यक्रम

BageshwarDham Sarkar
BageshwarDham Sarkarआगामी कार्यक्रम
दिव्य दर्शन एवं आशीर्वचन दिनांक :-27 से 29 जून स्थान :- स्थान : बागेश्वर बालाजी सनातन मठ, भिवंडी (मुंबई) लाइव कथा:- संस्कार चैनल एवं बागेश्वर धाम