bageshardham

कैसे लगाए बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी ?

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश में स्थित है और हिंदू धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। इस स्थान पर बागेश्वर बाबा का मंदिर स्थित है, यहां के पवित्र तीर्थों के दर्शन से आत्मा को शांति मिलती है और धार्मिक भावनाओं में सुधार होता है। बागेश्वर धाम के महत्व को समझते हुए कोई भी यहां आने का इरादा बना सकता है।
क्या आप बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के बारे में बारे खोज रहे है , बिलकुल निश्चिन्त रहे आज हम आपको बागेश्वर धाम घर बैठे अर्जी लगाने के बारे में बतायेगे ।

कैसे लगाए बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी ?

अगर आपके पास पैसे नहीं है, या कोई और समस्या है तो घर बैठे बागेश्वर धाम के लिए अर्जी लगा सकते है, और कृपा प्राप्त कर सकते है आइये जानते है,

कैसे लगाए बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी?
bageshardham
घर बैठे बागेश्वर धाम में अर्जी कैसे करें, घर बैठे बागेश्वर धाम में आवेदन कैसे करें, bagkeshwar dham me arji.
कैसे लगाए बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी: अगर आप भी बागेश्वर धाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं या श्री बालाजी सरकार के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको बागेश्वर धाम जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको बागेश्वर धाम ही जाना होगा।
बागेश्वर धाम मे निशुल्क आप कृपा पा सकते है, और Free मे धाम मे भंडारे मे खाना खा सकते है जोकि 24 Hour चालू है, बिलकुल free मे आपसे कोई पैसे नहीं लिए जाते है
  • एक नारियल ले,
  • एक लाल रंग का कपड़ा ले,
  • अर्जी को बांधना है,
  • “ॐ बागेश्वराय नमः ” इस मंत्र का जाप करें,
  • इस मंत्र की एक माला करना है,
  • लहसुन प्याज़ आज से ही छोड़ना है,
  • ब्रह्मचर्य का पालन करे
  • घर पर बैठकर आप इसको कर सकते है.
  • नारियल को अपने पूजा मंदिर में रख ले,
  • आप जब कभी बागेश्वर धाम जाए इस नारियल को धाम में बाँध दे , और अगर ना जाए तो घर पर ही बांधे रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top